डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिये कार्यवाही जारी


 




 

 

  स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट जी की समीक्षा और निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के दलों ने और अधिक सक्रियता के साथ घर-घर में निरीक्षण करने की गति बढ़ा दी है। अब शहर के हर घर तक पहुँचनें की रणनीति पर कार्य प्रारम्भ कर दिया।


   आज भी छोला, करोंद, अमराई, नेहरू नगर और बैरागढ़ आदि क्षेत्रों के घरो में निरीक्षण दल के लोगों ने पहुँचकर लार्वा की जाँच की और लोगों को इससे बचाव के संबंध में बताया गया।


   निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों के साथ बैठक में सीएचएमओ डेहरिया ने सभी को निर्देश दिये कि डेंगू से बचाव के लिए आगे आये और आसपास के क्षेत्रों में  उनकी टीमें भी लागातर भ्रमण करे। इसके साथ ही अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया से बचाव के पोस्टर भी लगाए। इसके लिए एक डेस्क का गठन करें और बुखार वाले मरीजों की अघतन जानकारी रखे साथ ही ऐसे मरीजों का रक्त परीक्षण अनिवार्य रूप से कराएं और उसकी रिपोर्ट भी संधारित रखे।