अमानक खाद, बीज एवं कीटनाशक औषधि के आकस्मिक निरीक्षण हेतु किया गया गुण नियंत्रण उड़न दस्ता दल का गठन

किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर के उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी वर्ष 2019-20 में उर्वरक/कीटनाशक एवं बीज विक्रेताओं के विक्रय केन्द्र/बीज उत्पादन सह समितियों का आकस्मि निरीक्षण करने एवं नमूने लेने के लिए जिला स्तर पर गुण नियंत्रण उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।


      गठित किए गए दल में प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक कृषि एस.के.राठौर, सहायक प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संबंधित विकास खंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहायक अधिकारी कृषि विकास अधिकारी घनश्याम मालवीय एवं सहायक ग्रामीण कृषिक विस्तार अधिकारी संतोष सिंह शामिल हैं।


      गठित दल के अतिरिक्त अनुविभागीय कृषि अधिकारी उप संभाग सीहोर/बुदनी एवं सभी विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/कृषि विकास अधिकारी पदेन उर्वरक/कीटनाशी/बीज निरीक्षक लक्ष्य अनुसार कृषि आदान के नमूने लेने/निरीक्षण करने एवं कृषि आदान गुण नियंत्रण हेतु जिम्मेदार रहेंगे।